एचएनबी गढ़वाल विवि की 10 सितंबर से होने वाली परीक्षाएं स्थगित

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की 10 सितंबर से होने वाली अंतिम सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। आज मंगलवार को परीक्षाओं के बाबत कुलसचिव प्रोफेसर एन एस पंवार ने कार्यालय आदेश जारी कर यह जानकारी दी। आदेश में लिखा है, अधिकारियों के साथ हुई बैठक और कुलपति महोदया के अनुमोदन के बाद विश्वविद्यालय की स्नातक, स्नाकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की 10 सितंबर से प्रस्तावित परीक्षा अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। वहीं नया परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा प्रारम्भ होने से 15 दिन पूर्व घोषित किया जाएगा।

गौरतलब है बीती 10 अगस्त को विवि के कुलसचिव प्रोफेसर एन एस पंवार ने मुख्यसचिव को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले छात्रों की परेशानी का जिक्र करते हुए पत्र में कहा था कि बहुत सारे छात्र बाहरी अन्य राज्यों से हैं, जिनमें मुख्यत जम्मू-कश्मीर, नार्थ ईस्ट,बिहार, गुजरात, राजस्थान व वेस्ट बंगाल से हैं। जिनका परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उत्तराखंड आने पर और परीक्षा तक उत्तराखंड रुकने पर कोई असुविधा न हो , इसके लिए विश्व विद्यालय के स्तर पर व्यवस्था बनाना संभव नहीं है, क्योंकि कोविड की SOP सरकार के अधीन ही जारी की जाती है। पत्र में अनुरोध किया गया है, बाहरी राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा के एडमिट कार्ड, कोविड जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल ई-पास की अनुमति प्रदान की जाए। इसके साथ ही अचानक कोविड -19 की परिस्थितियों में सब छोड़-छाड़ के अपने घरों को चले गए छात्रों को खाने -पीने और रहने की परेशानी हो सकती है। जिसका निजी स्तर पर व्यवस्था करना सम्भव नहीं हैं, इसलिए होटल और धर्मशाला एसोसिएशन से वार्ता कर व्यवस्था की जाए। इसके अलावा पत्र में कहा गया था कि चूंकि विवि 31 अगस्त तक बंद है, लिहाजा 10 सितम्बर से परीक्षाएं आहूत करने के लिए 1सितम्बर से विवि खोलना पड़ेगा। और विवि यूजीसी के दिशा निर्देश व राज्य सरकार की सहमति से ही खोले जाएंगे। वहीं, विवि ने उत्तराखंड शासन को यह भी बताया कि 10 सितम्बर से होने वाली परीक्षाओं को 7 जिलों के 135 परीक्षा केंद्र में आयोजित किये जायेंगे। इन परीक्षाओं में 43 हजार स्टूडेंट्स बैठेंगे। लिहाजा कोरोना की वजह से कई प्रकार की परेशानी पेश आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here