उत्तराखंड शासन ने आज सोमवार को एक बार फिर सात आईएएस (IAS) अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया है। IAS मनीषा पंवार को अपर मुख्य सचिव बाह्य सहायतित परियोजनाएं (ईएपी) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, IAS आनंद वर्द्धन से बाह्य सहायतित परियोजनाएं (ईएपी) की जिम्मेदारी वापस ली गई है। IAS शैलेश बगौली से भी परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं (यूईएपीयूडीआरपी) की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उनकी जगह ये जिम्मेदारी IAS एसए मुरुगेशन को दी गई है। अपर सचिव IAS कैप्टन आलोक शेखर तिवारी से अपर सचिव वैकल्पिक ऊर्जा और ऊर्जा विभाग हटाकर उन्हें अपर सचिव शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसके अलावा पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर (SDM) अंशुल सिंह को हरिद्वार का नया डिप्टी कलेक्टर बनाय गया है, वहीं हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन को नैनीताल का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।