केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा सुमाड़ी में ही बनेगा NIT

रविवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने देहरादून पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने NIT सुमाड़ी के बाबत मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोर्ट ने जो आदेश दिए हैं, उन आवश्यकताओं को पूरा कर पौड़ी के सुमाड़ी में ही एनआइटी बनेगा। उन्होंने कहा एनआइटी के लिए 900 करोड़ से अधिक का फण्ड स्वीकृत है। एनआइटी सुमाड़ी उत्‍तराखंड की बड़ी संस्‍था बनेगी जो बच्‍चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर लेकर जाएगी।वहीं, उन्‍होंने नई शिक्षा नीति को लेकर कहा कि नई शिक्षा नीति गांव से ग्‍लोबल तक होगी।नई शिक्षा नीति नए आयामों के साथ आई है। यह पहली ऐसी नीति होगी जिसमें देश के 99 फीसद लोग एकजुट हैं। देश में नई शिक्षा नीति से खुशी का माहौल है। बता दें, बीती जुलाई में नैनीताल हाईकोर्ट ने भारत सरकार को फिर से यह तय करने को कहा है कि श्रीनगर में एनआईटी बन सकता है या नहीं। हाईकोर्ट ने भारत सरकार को निर्देश दिया है कि तीन महीने में जहां भी एनआईटी बनना है उसके लिए डीपीआर बनाकर पैसा रिलीज़ करे,साथ ही एनआईटी श्रीनगर को कहा है कि वह जल्द एनआईटी का निर्माण करे।वहीं, इस फैसले से पूर्व शिक्षा मंत्रालय (तब मानव संसाधन मंत्रालय) ने एनआईटी के सुमाड़ी श्रीनगर में 1260 छात्रों की क्षमता युक्त स्थायी परिसर निर्माण के लिए 909.85 करोड़ एवं छात्रावास, प्रयोगशाला और कक्षा कक्ष बनाने के लिए 78.81 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here