उत्तराखंड में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। किसी न किसी हिस्से में सड़क हादसे की खबर रोज आ रही है। आज यानी रविवार को भी दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोग घायल हो गए हैं। पहली घटना गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर सित्तौड़ा गांव के पास हुई है, जिसमें एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई,जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार घटना होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला, जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है, बाकी तीन लोगों का जिला अस्पताल गोपेश्वर में उपचार चल रहा है।
उधर दूसरा सड़क हादसा आज अलसुबह मसूरी हाथीपांव मार्ग पर नाग मंदिर के पास हुआ है, जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से मसूरी सिविल अस्पताल में भर्ती किया। हादसे में सभी घायल देहरादून के रहने वाले बताए जा रहे हैं।घायलों का नाम अक्षत(18) पुत्र मनीपाल नेगी निवासी राजीव नगर देहरादून, सार्थक(20) पुत्र पितांबर निवासी राजीव नगर पुलिया देहरादून, कार्तिक(21) पुत्र विनय निवासी सहस्त्रधारा क्रॉसिंग रोड, देहरादून, वंश(21) पुत्र राज सिंह निवासी सहस्त्रधारा रोड देहरादून, यशस्वी(18) पुत्र राज सिंह निवासी विलास ठाकुर निवासी कर्जन रोड, देहरादून है।