सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तरनतारन जिले में पांच घुसपैठियों को किया ढेर

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आज यानी शनिवार को पंजाब के तरनतारन जिले में पांच घुसपैठियों को मार गिराया। यह सभी पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान बीएसएफ ने इन्हें ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से भिखीविंड सब-डिविजन के दल गांव के पास ये घुसपैठ की कोशिश हो रही थी। बताया जा रहा है कि बीएसएफ की 103 बटालियन ने पंजाब के तरनतारन में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। इसके बाद जवानों ने घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें 5 घुसपैठियों को मार गिराया।बीएसएफ का कहना है कि इनके पास से एके-47, एक पिस्तौल और एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया है। हथियारों और बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here