थाना सेलाकुई पुलिस ने स्मैक तस्करी/बिक्री करने वाले एक शातिर अभियुक्त को 06.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

सेलाकुई (देहरादून) 19 मार्च। सेलाकुई पुलिस द्वारा विगत समय में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी की गई साथ ही अन्य माध्यमों से सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी बिक्री की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र में रवाना किया गया!
जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए
18/19- मार्च की रात्रि मे जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानो पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिस पर अभि0 बसीउरर्हमान को सेलाकुई क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में रोक कर चेक किया तो आकस्मिक चैकिंग मे अभियुक्त बसीउरर्हमान के कब्जे से 06.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।
अभियुक्त बसीउरर्हमान (बसीउरर्हमान पुत्र मोह्मद यामीन निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 32 ।) कब्जे से 06.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर अभियु्क्त बसीउरर्हमान के विरुद्द थाना सेलाकुई पर धारा 8/21 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here