महिला हेल्प लाइन देहरादून के अलावा भिन्न- भिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 20 महिलाओं को किया गया सम्मानित।

देहरादून 18 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग द्वारा आज अमरिक हॉल रेसकोर्स में आयोजित किये गये नारी शक्ति सम्मान समारोह के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के भिन्न- भिन्न कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 महिलाओ को सम्मानित किया गया। इसके तहत जनपद देहरादून की महिला हेल्प लाइन में कार्यरत उपनिरीक्षक किरण डोभाल एवं महिला कॉन्स्टेबल चम्पा दीवान को महिला हेल्पलाइन देहरादून में नियुक्त रहकर महिलाओं से संबंधित पारिवारिक प्रकरणों का बहुत ही लगन और परिश्रम से त्वरित निस्तारण करने के उत्कृष्ट कार्य हेतु अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में आज सम्मानित किया गया। इनके द्वारा विगत एक वर्ष से भी ज्यादा समय से महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में त्वरित काउंसिलिंग कराकर पीड़िताओं की हर संभव मदद की जा रही है। इनके द्वारा की जा रही काउन्सलिंग के फलस्वरूप कई पीड़ित महिलाओं के परिवारों को टूटने से बचाया जा सका है। इनके इस कार्य की सराहना महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल द्वारा इस सम्मान समारोह में की गयी और इन दोनो महिला पुलिस कर्मियों को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट जी के अलावा राज्य महिला आयोग अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल, राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्षा श्रीमती गीता खन्ना व मुख्य अथिति कुलपति दून यूनिवर्सिटी श्रीमती डॉ सुरेखा डंगवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं के संरक्षण एवं विधिक सहायता हेतु स्थापित महिला हेल्प लाईन द्वारा विगत एक वर्ष से भी ज्यादा समय से महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में काउंसिलिंग कराकर व पीड़िताओं की हर संभव मदद कर उनकी सहायता की गई । साथ ही महिला हेल्पलाइन द्वारा वर्तमान में अभी भी कई पीड़ित महिलाओं की सहायता कर उनके परिवारों को बचाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here