क्लिमेंट टाउन पुलिस ने दो मोबाइल झपटमारो को किया वाहन और मोबाइल सहित गिरफ्तार।

क्लेमेन्टाउन ( देहरादून) दिनांक 18 मार्च। विगत दिवस 17 मार्च को वादिनी श्रीमती रजनी विष्ट पत्नी संदीप विष्ट पता सुभाष नगर तिलक मार्केट रोड क्लेमटाउन देहरादून ने थाने पर आकर एक किता तहरीर दाखिल दी कि दिनांक- 16, मार्च को रात्रि 8:23 पर वह पी.एन.वी बैंक से आटा चक्की की और जा रही थी एक व्यक्ति जो काले कपडे पहना था ,काले रंग की स्पलेण्डर बाईक पर पीछे से आया और झपटा मारकर उसके हाथ से उसका Radmi 11 Pro मोबाईल छीन कर भाग गया था दाखिला तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेमन्टाउन पर मु0अ0सं0 35/23 धारा-356/379/IPC बनाम अंज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अरविंद पवार के सुपुर्द की गई
घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त घटना को शत प्रतिशत बरामदगी व निस्तारित हेतु निर्देशित किया गया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध / नगर महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर/नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोदय द्वारा एक टीम का गठन कर क्षेत्र में मामूर किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो व सीसीटीवी फुटेज मे एक मोटरसाइकिल सुपर स्पैल्डर पर सवार सन्दिग्ध मो0सा0/ व्यक्ति की तलाश हेतु थाना क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये तो तो मुखबिर द्वारा गठित टीम को सूचना दी कि संदिग्द व्यक्ति/ मो0सा0 जिसने कल मोबईल छीना है वह मो0सा0 पर दयानंद ईण्टर कालेज के पास खडा है . गठित टीम द्वारा मो0सा0 स्पलैण्डर रजि0 नं0-uk-07FH-9136 मो0सा0 सवार व्यक्ति रजत पुत्र स्व0 मागें राम कश्यप को घेर घोट कर पकड लिया, मोबाईल छीनने की घटना के संबंध मे पूछताछ की गई तो मो0 फोन छीनने की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि जो मो0 फोन उसने कल एक महिला से छीना था वह उसने अपने दोस्त करन को दे रखा है पकडे गये व्यक्ति को साथ लेकर करन पुत्र अमर सिंह के घर गांधी ग्राम कामली रोड से अभि0 कर्ण से चोरी का मो0 Radmi 11 Pro बरामद किया गया दोनो अभि0 गणों को हिरासत पुलिस लिया गया जिन्हे आज माननीय न्याय0 पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here