14 मार्च का झंडा साहिब का परिक्रमा रूट हुआ जारी ।

देहरादून 13 मार्च। विगत दिवस 12 मार्च को श्री झंडा साहब मेरे का आयोजन प्रारंभ हो गया है जो कि 30 मार्च तक चलेगा इसी मेले कार्यक्रम की परिक्रमा के समय से संबंधित कुछ विशेष विवरण जनमानस से ताल्लुक रखने वाले हैं 14 तारीख की परिक्रमा का रूट देखते समझते हुए ही अपने अपने घरों से निकले जो कि दरबार साहिब परिसर से प्रारम्भ होकर – सहारनपुर चौक –कांवली रोड़- SGRR बिंदाल तिलक रोड़- बिंदाल कट- घंटाघर- पल्टन बाजार – लक्खीबाग- सहारनपुर चौक- बॉम्बे बाग- समाधी स्थल – वापस सहारनपुर चौक – दरबार साहिब ।
नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दृष्टिगत डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगाः-
1. नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने पर कांवली रोड़ से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नही आयेगा, बल्लीवाला चौक से आने वाले यातायात को बल्लूपुर / जीएमएस रोड़ व लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा ।
2. सहारनपुर चौक से कोई भी ट्रैफिक कांवली रोड़ व झंडा साहिब की ओर नही भेजा जायेगा ।
3. नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा कांवली रोड़ से खुड़बुड़ा मौहल्ला प्रवेश करने पर यातायात सामान्य किया जायेगा ।
4. नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा बिन्दाल रोटरी पहुंचने पर बल्लूपुर,किशननगर,बिन्दाल की ओर से आने वाला यातायात बिन्दाल कट से चौकी के सामने से कैण्ट होते हुए दिलाराम की ओर से घंटाघर या अपने गन्तव्य को जायेगे ।
5. दर्शनलाल से बल्लूपुर जाने वाले यातायात घंटाघर से रॉग साईड होते हुए बिन्दाल कट से आने साईड आकर बल्लुपुर की ओर जायेगा ।
6. ओरियन्ट से चकराता रोड़ की तरफ जाने वाला यातायात घंटाघर से रॉंग साईड होते हुए बल्लुपुर जायेगा ।
7. प्रभात कट और टैगोर विला वाले कट बन्द किये जायेगे ।
8. शोभायात्रा बिन्दाल से घंटाघर की ओर रॉग साईड से जायेगी ।
9. नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा पल्टन बाजार में प्रवेश करने के पश्चात सम्पूर्ण यातायात समान्य कर दिया जायेगा ।
10. नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर व दर्शनी गेट पहुँचने से पूर्व गऊघाट पर स्थित कट को खोला जायेगा व रेलवे गेट से सहारनपुर रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जायेगा ।
11. नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा गऊघाट कट पार करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा ।
12. नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा मातावाला बाग पहुँचने से पूर्व निंरजनपुर मण्डी से लालपुल की ओर आने वाले समस्त यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा लालपुल से मातावाला बाग की ओर आने वाले यातायात को निंरजनपुर मण्डी की ओर भेजा जायेगा ।

अतः श्रृद्धालु एवं आमजनता से अपील की जाती है कि नगर परिक्रमा के दौरान उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, साथ ही यातायात पुलिस को सहयोग करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here