चौबट्टाखाल महाविद्यालय में नए भवनों का हुआ लोकार्पण, धन सिंह रावत ने कहा महाविद्यालय में जल्द होगा बीएड पाठ्यक्रम शुरू

आज गुरुवार को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया।
इस मौके पर धन सिंह रावत ने महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर संस्कृत, इतिहास व स्नातकोत्तर स्तर पर हिदी, राजनीति विज्ञान व भूगोल विषयों के साथ ही बीएड पाठ्यक्रम संचालित करने की घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय में चार स्मार्ट क्लास, दस शौचालय, वाई-फाई व दस ई-ग्रंथालय की व्यवस्था करने की बात भी कही। वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। महाविद्यालयों में सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने महाविद्यालय में फर्नीचर व साज-सज्जा के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले नवनिर्मित भवनों के लोकार्पण के अलावा प्रशासनिक भवन में स्थित शौर्य दीवार का अनावरण भी अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा उन्नयन समिति की उपाध्यक्ष दीप्ति रावत भारद्वाज, प्राचार्य डॉ. डीएस नेगी, डॉ. एके मित्तल, डॉ. पीएन यादव, डॉ. गायत्री प्रसाद, डॉ. हेमंत जोशी, डॉ. प्रवीण कुमार डोभाल, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दीक्षित कुमार व डॉ. रेखा यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विमल कुकरेती ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here