कालसी (देहरादून) 3 मार्च। 01 मार्च को थाना कालसी द्वारा SDRF को सूचित किया गया था कि तहसील अंतर्गत कोटि इछाड़ी डैम के पास टोंस नदी में एक युवक डूब गया है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। विगत दिनाँक से ही SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा था।
आज 03 मार्च को SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान कोटि इछाड़ी डैम के पास टोंस नदी में लगभग 40 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए उक्त युवक (यशपाल पुत्र कृपाल सिंह, उम्र- 31 वर्ष, निवासी- ललऊ, कालसी, देहरादून)का शव बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।