उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

दिल्ली में दो बार लगातार विधानसभा चुनाव जीतने और पंजाब और गोवा में चुनाव लड़ने के बाद अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसके बाबत दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ऐलान किया है कि उत्तराखंड में फरवरी 2022 में जो विधानसभा चुनाव होंगे उसमें आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया था उसमें 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ना चाहिए, तब हमने यह तय किया कि आम आदमी पार्टी (आप) उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों से अब लोगों की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। AAP से ही लोगों की उम्मीद है और चुनाव उम्मीद पर ही लड़ा जाता है।इसी के साथ केजरीवाल ने यह तर्क देते हुए कहा कि हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया, उसमें 62 फीसद लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए, तब हमने तय किया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here