जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में स्टाॅफ की बैठक हुई संपन्न. संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

देहरादून दिनांक 17 फरवरी। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में स्टाॅफ की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोर्ट तथा तहसीलदार कोर्ट मंे लंबित वादों एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपनी कोर्ट में लंबित वादों को प्रतिदिन सुनवाई करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अविवादित संपत्ति के मामलों को समय से दाखिल खारिज करते हुए प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को इन कार्याें की माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि संबंधित उप जिलाधिकारी एंव तहसीलदार अपने स्तर पर अमीनों के साथ बैठक करते हुए मुख्य एवं विविध देयकों की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगति को शत-प्रतिशत बढ़ाने पर कार्य करें। उन्होंने मुख्य देयकों की प्रगति को एक मार्च तक शत-प्रतिशत करने तथा विविध देयकों को श्रेणीवार चिन्हित करते हुए कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार वर्ग -04 की भूमि, अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही मजिस्ट्रीयल जांच,सेवा के अधिकार के मामले के माममो पर जानकारी प्राप्त करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त उप जिलाधिकारियो को निर्देशित किया किया कि यूपी रिकवरी एक्ट में वर्णित प्राविधनों के अन्तर्गत राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें तथा निर्विवादित सम्पति के मामलों पर अभियान चलाकर निस्तारण करें।
बैठक अपर जिलाधिकारी वि/रा के.के मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान, अपर नगर मजिस्टेªट मायादत्त जोशी, तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़ तहसीलदार कालसी, सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी ऋषिकेश नन्दन कुमार, उप जिलाधिकारी मसूरी शैलेन्द्र सिंह नेगी,उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, चकराता सौरभ कुमार, डोईवाला युक्ता मिश्रा एवं तहसीलदार वुर्चअल माध्यम से जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here