भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE), देहरादून ने 107 रिक्तियां निकाली है। भर्ती के तहत लाइब्रेरी इंफोर्मेशन असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट (फील्ड/लैब रिसर्च/मैनटेनेंस), स्टेनो ग्रेड-II, एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पदों को भरा जाना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, frirecruitment.icfre.gov.in या fri.icfre.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।वहीं,ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2020 निर्धारित की गई है।अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
पदों व योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है-
लाइब्रेरी इंफोर्मेशन असिस्टेंट- 01
लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष
टेक्निकल असिस्टेंट (फील्ड/लैब रिसर्च)- 62
साइंस में बैचलर डिग्री
आयु सीमा – 21 से 30 वर्ष
टेक्निकल असिस्टेंट (मैनटेनेंस)- 02
साइंस में बैचलर डिग्री या कंप्यूटर साइंस/आईटी में बैचलर डिग्री
आयु सीमा – 21 से 30 वर्ष
स्टेनो ग्रेड-II- 4 वैकेंसी
12वीं एवं 80 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश/हिंदी स्टेनो, कंप्यूटर एप्लीकेशन में कोर्स, टाइपिंग का ज्ञान
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष
एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ)- 40 वैकेंसी
10वीं पास
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें
आवेदन के लिए क्लिक करें