आसन संरक्षण आरक्षिति, रामपुरमण्डी में विश्व आर्द्रभूमि दिवस दिवस के उपलक्ष में रखे गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया अपना प्रतिभाग।

देहरादून 2 फरवरी। आसन संरक्षण आरक्षिति, रामपुरमण्डी में विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया गया, जिसमें मा० विधायक विकासनगर श्री मुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल , अतिविष्टि अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान की उपस्थिति में मनाया गया। जिसमें गढ़वाल मण्डल के वन क्षेत्राधिकारी से पदोत्तन नव नियुक्त सहायक वन संरक्षकों के तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह भी किया गया। कार्यक्रम में एकलव्य विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा आर्द्रभूमि दिवस पर कला प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता तथा प्रश्रोन्नतरी प्रतियोगिता में भाग लिया गया। विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर आर्द्रभूमि का संरक्षण करने हेतु सभी वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा आसन संरक्षण आरक्षिति में प्रवासी व स्थानीय पक्षियों की पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर श्री विनोद कुमार, प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड देहरादून, डॉ० धनन्जय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक, आर०टी०एम०, उत्तराखण्ड, श्री एस०पी० सुबुद्दी, अपर प्रमुख वन संरक्षक / सचिव, पर्यावरण निदेशालय / राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण उत्तराखण्ड, श्री सुशान्त पटनायक, प्रमुख वन संरक्षक, गढ़वाल, श्री विनय भार्गव, वन संरक्षक, यमुना, श्री राजीव धीमान, वन संरक्षक, शिवालिक, श्री नीतिश मणी त्रिपाठी, उप वन संरक्षक, देहरादून, सुश्री कल्याणी, उप वन संरक्षक, चकराता, श्री अमरेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, कालसी तथा अन्य गणमान्य द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here