प्रत्येक रविवार जनता के द्वार, रायपुर पुलिस नें विभिन्न स्थानों पर लगाई चौपाल।

देहरादून 29 जनवरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत आम जनता से सीधे संवाद करने, उन्हें नशे के दुष्परिणाम ,साइबर crime, महिला अपराध, यातायात के नियम , गौरा शक्ति व उत्तराखंड पुलिस ऐप की दी जानकरी देने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के क्रम थाना रायपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार जनता के द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
जिस क्रम मे आज दिनांक 29 को थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तपोवन क्षेत्र के समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ रायपुर मे तथा भगत सिंह कॉलोनी के संभ्रांत व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, सीएलजी मेंबर, सीनियर सिटीजन ओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त मालदेवता मे चौकी प्रभारी मालदेवता उ0नि0 राजीव धारीवाल द्वारा, बालावाला मे चौकी प्रभारी बालावाला उ0नि0 राकेश पुंडीर द्वारा तथा मयूर विहार मे उ0नि0 मोनिका द्वारा संभ्रांत व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, सीएलजी मेंबर, सीनियर सिटीजन, महिला मांगलदल के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्टी में नशे के दुष्परिणाम , साइबर crime की जानकारी व बचाव, महिला अपराध व रोकथाम, यातायात के नियम का पालन करने व बच्चों को जानकारी देने , गौरा शक्ति व उत्तराखंड पुलिस ऐप का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने व एप की पूरी जानकरी दी गई। गोष्ठियों में सभी द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए एवं पुलिस द्वारा सुझाव लिये गये। नशा मुक्त देव भूमि की परीकल्पना को साकार करने हेतु सभी के द्वारा पुलिस को जानकारी देने व सहयोग करने को कहा गया। रायपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार इस कार्यक्रम को किया जाएगा। आम जनता द्वारा पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here