देहरादून -(तरुण मोहन)- 24 जनवरी। यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सैल द्वारा पिछले 01 सप्ताह से रेश (rash) ड्राईविंग कर ब्लॉग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करनें ब्लॉगरों पर कडी नजर रखी जा रही थी जिसमें बीते कल अर्थात 23 जनवरी को धनजंय चौहान नामक ब्लॉगर के विरुद्ध थाना पटेलनगर में भारतीय दण्ड सहिता की धारा 177/290/509/283 एवं 184 / 190(2) मोटर वाहन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है । उक्त ब्लॉगर द्वारा अपने ब्लॉग में कई ऐसी वीडियो अपलोड की गयी है जो आम-जनमानस को असुविधाएं फैला रही है जिनमें मुख्यतः Cute Girl reaction on Kawasaki Z900 एवं Cute Girl market reaction वाली वीडियो है जिसमें राह चलती लड़कियों के सामने से उक्त बाईकर द्वारा अपनी बाईक निकालते समय पहले बाईक के एक्सीलेटर को तेज कर उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना उसके उपरान्त उनके सामने जाते समय बाईक की स्पीड को धीमी गति से गुजारना स्पष्ट दिख रहा है इसी प्रकार की कलाबाजी भीड़-भाड वाले स्थान पर भी की जा रही है जिसमें कई महिलाओं को इससे असुविधाएं भी हो रही है ।
साथ ही इनके द्वारा अपने चैनल पर कई ऐसी वीडियो भी अपलोड की गयी है जिसमें इनके द्वारा अपनी बाईक को गली-मौहल्ले में तेज गति से चलाना तथा साईलेंसर की आवाज को एक्सीलेटर की गति बढाते हुए चलायी जा रही है, जो गली-मौहल्ले मे निवासरत व्यक्तियों के लिए काफी असुविधा का कारण बना हुआ है ।
You tuber धनजंय चौहान. धनजंय सिंह पुत्र श्री रामपाल सिंह
निवासी – 313 गांधीग्राम कांवली, पटेलनगर देहरादून के विरुद्ध भारतीय दण्ड सहिता की निम्न धाराओँ में कार्यवाही की गयी है–
धारा 177 – ( मिथ्या इत्तिला देना)
धारा 290 – ( अन्यथा अनुपबन्धित मामलों में लोक न्यूसेंस के लिए दण्ड)
धारा 509 –( शब्द, अंग विक्षेप या कार्य जो किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करनें के लिए आशयित है)
धारा 283 –(लोक मार्ग या नौपरिवहन पथ में संकट या बाधा)