राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया। 1064 पर की थी शिक़ायत।

हल्द्वानी 24 जनवरी। सोमवार को देर रात हल्द्वानी से आई विजिलेंस की टीम ने सोमवार रात ग्राम देवरिया निवासी एक किसान से तहसील के राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) धनेश कुमार शर्मा को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।

देवरिया निवासी मदन सिंह नेगी नबताया कि उन्होंने तहसील क्षेत्र में अपनी कृषि जमीन की नाप के लिए अप्रैल 2022 में नौ हजार रुपये पैमाइश शुल्क जमा कराया।

लेकिन आरोपी धनेश ने रिश्वत न मिलने पर पैमाइश नहीं की। वह उन्हें लगातार टालता रहा। इससे मदन ने 19 जनवरी को सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी और फोन नंबर 1064 पर शिकायत की। विभाग ने मामले की जांच की तो आरोप सही पाया गया। इसलिए ट्रैप टीम गठित की गई।
इस टीम ने शिकायत कर्ता मदन की कृषि भूमि की नाप कराने की एवज में तहसील में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते कानूनगो धनेश को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here