देहरादून द फोकस आई 20 जनवरी । उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रहे भूमि धसाव की वजह से अनेकों परिवार पीड़ित हैं. जिन की पीड़ा को कम करने के लिए उत्तराखंड की सरकार ने विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने की और अपने कदम बढ़ाए हैं. जिनमें की विशेषकर किराए के मकानों मैं पीड़ित परिवारों को रहने के लिए किराए की सुविधा, विस्थापन के दौरान आने वाले खर्च की व्यवस्था, सर्दी में अलाव और हीटर की व्यवस्था एवं क्षतिग्रस्त हो रहे दरार भरे मकानों, सरकारी भवनों एवं व्यवसायिक भवनों सुरक्षित ध्वस्स्तीकरण की व्यवस्था विशेष रुप से सराहनीय है। इसी विषय पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने आज द फोकस आई के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि सरकार प्रभावितों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबंध है।वैज्ञानिकों के द्वारा प्रभावित क्षेत्र में पैनी नजर रखी जा रही है जिनके अध्ययन के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी. तब तक के लिए सरकार प्रत्येक पीड़ित को उचित सुविधाएं मुहैया करा रही है ।पीड़ित परिवारों के दर्द को रुपयों में नहीं आंका जा सकता। सरकार उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर संभव मदद प्रदान करने के लिए अपने कदम बढ़ा रही है जो कि प्रत्यक्ष रुप से दिखाई भी दे रहा है