8 जनवरी 2020 को ऑन डयूटी लापता हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी का शव कश्मीर में गुलमर्ग एलओसी के पास मिल गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच जब उनकी टीम ने शव को बर्फ से बाहर निकाला और जांच की तो पता चला कि यह शव हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी का है, जो पिछले आठ महीने से गश्त लगाते समय हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से लापता थे और उन्हें सेना ने कई दिनों की खोजबीन के बाद बैटल कैजुअल्टी घोषित कर दिया था।
बता दें, राजेन्द्र सिंह नेगी मूल रूप से गैरसैंण के पज्याणा के निवासी है और वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के अंबीवाला में रहता है। वहीं, राजेन्द्र सिंह नेगी के शव मिलने के बाद उनका शव कल दिन तक दिल्ली पहुंचेगा, जहां से शाम तक उनका शव और गैरसैंण से परिवार जन भी देहरादून पहुंचेंगे। परसों १७ अगस्त २०२० को हरिद्वार में पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जायेगा।