85 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्ति की फरियाद सुनने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पब्लिक पुलिस उपमहानिरीक्षक स्वयं के पास पहुंचे.. संबंधित चौकी इंचार्ज को दिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश।

देहरादून 2 जनवरी। आज 02 जनवरी को एक 85 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्ति श्री वंशीधर मेहंदीरत्ता अपनी शिकायत के संबंध में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय से मिलने हेतु पुलिस कार्यालय देहरादून आये, किंतु दिव्यांगता के कारण वह सीढियां चढने के असमर्थ थे, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय अपने कार्यालय से बाहर निकलकर स्वयं उक्त दिव्यांग व्यक्ति से मिलने उनके पास गए तथा उनसे उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उक्त बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र व पुत्रवधु उनको लगातार प्रताडित करते हैं, जिससे वह काफी त्रस्त हो चुके हैं। जिस पर महोदय द्वारा तत्काल मौके पर सम्बन्धित चौकी प्रभारी को बुलाकर उक्त प्रकरण में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी आदेश दिये कि पुलिस समय-समय पर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के घर जाकर उनकी कुशलक्षेम लेते हुए यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उनकी यथासम्भव सहायता करना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त महोदय द्वारा मौके पर ही खड़ी क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के सरकारी वाहन से उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को ससम्मान उनके घर भिजवाया गया, जिसका बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा तहेदिल से धन्यवाद करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली एवं दून पुलिस के व्यवहार की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here