यातायात पुलिस द्वारा नव वर्ष के अवसर पर बनाये गये यातायात प्लान में मिल रही हे सफलता।

देहरादून 31 दिसंबर। श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा नव वर्ष के अवसर पर मसूरी तथा देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु तैयार यातायात प्लान के अनुसार दिनांक 30.12.2022 को प्लान सफल रहा तथा मसूरी एवम् देहरादून में यातायात सामान्य रहा ।
👉कुशल रणनीति के तहत मसूरी / देहरादून शहर में ट्रैफ़िक सामान्य रहा।

👉16.00 बजे तक मसूरी से आने वाले लगभग 2400 वाहनो को कुठालगेट से अपने गंतव्य के लिए किया गया डायवर्ट।
इसी प्लान के अनुसार दिनांक 31.12.2022 को भी यातायात पुलिस देहरादून द्वारा डायवर्ट प्वाइंटों पर तैनात ड्यूटी कर्मियों को ब्रिक करते हुए अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर ड्यूटी मुस्तैदी ने करने हेतु निर्देशित किया गया ।
कुठालगेट / मसूरी डाइवर्जन प्वाइंट्स पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा मसूरी से वापस लौटने वाले लगभग 2400 वाहनों को बाईपास किया गया । इस कुशल रणनीति से मसूरी / देहरादून यातायात सामान रहा तथा किसी आमजन को कोई असुविधा का सामना करना पड़ा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here