मसूरी-देहरादून मार्ग दोपहर 3 बजे बाद आवजाही के लिए बंद

देहरादून से मसूरी के बीच का रास्ता बृहस्पतिवार को सड़क- निर्माण के कारण दोपहर तीन बजे बाद पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। चौपहिया वाहनों की आवाजाही पहले से इस मार्ग पर ठप थी,लेकिन आज से दोपहिया वाहनों को भी इस रास्ते से नहीं गुजरने दिया जाएगा।इस रास्ते से केवल एंबुलेंस को ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

बुधवार को सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी।बैठक में तय किया गया कि पुश्ता बनाकर दोबारा सड़क निर्माण संभव नहीं है। इसलिए पहाड़ का तीन मीटर हिस्सा काटकर रास्ता तैयार किया जाएगा। इसके लिए बृहस्पतिवार की दोपहर तीन बजे से काम शुरू किया जाएगा। इससे पूर्व बुधवार को भी दिनभर में कई घंटे तक जाम के हालात रहे।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल ने बताया कि दून-मसूरी मार्ग संकरा हो गया है। लिहाजा, कई जेसीबी लगाकर बृहस्पतिवार की दोपहर तीन बजे से पहाड़ काटने का काम शुरू किया जाएगा।मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि फिलहाल केवल इमरजेंसी वाहन के ही आने-जाने की अनुमति होगी। बाकी किसी भी तरह का दोपहिया या चौपहिया वाहन इस रास्ते से नहीं गुजरने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here