पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में गंभीर हालत में सोमवार को भर्ती किया गया।उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था।जहां ब्रेन के क्लॉट को हटाने के लिए उनकी ब्रेन सर्जरी भी की गई, जिसके बाद से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।अस्पताल प्रशासन लागातर उनकी हालत की की जांच कर रहा है,आज बुधवार को अस्पताल ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इसी बीच आज उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक भावुक ट्वीट किया है,इसमें उन्होंने लिखा है, ‘पिछले साल 8 अगस्त मेरे लिए सबसे खुशी का दिन था. उस दिन मेरे पिता को भारत रत्न मिला था. ठीक एक साल बाद 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. भगवान वो करे जो कुछ उनके लिए सबसे अच्छा हो. भगवान उन्हें और जीवन के सुख और दुख सहने की शक्ति दे. मैं ईमानदारी से उनकी चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं.’।