बद्रीनाथ हाईवे मलबा आने से बंद, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवजाही शुरू

उत्तराखंड में भारी बारिश ने प्रदेश वासियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। राज्यभर में भूस्खलन की वजह से काफी जान-माल का नुकसान हो चुका है। वहीं सड़कों के टूटने से आवाजाही बुरी तरीके से प्रभावित हुई है। चार-धाम यात्रा पर भी इसका काफी बुरा असर हुआ है, जगह-जगह श्रद्धालु रास्ते में फंसे हुए है।

अगर आज की बात करें तो बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़, पागलनाला, भनेरपाणी, क्षेत्रपाल, पीपलकोटी में मलबा आने से बंद हो गया है। वहीं मंडल-गोपेश्वर मार्ग देवलथार में अवरुद्ध पड़ा है। वहीं ,राहत की बात यह है कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग आज सुबह आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। ज्ञात हो ,शनिवार सुबह से ही केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड से 500 मीटर आगे भूस्खलन के चलते पैदल मार्ग बंद पड़ा था।जिसके बाद 400 से अधिक श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग व गौरीकुंड में ही रोका गया था। जबकि केदारनाथ से लौटे कुछ यात्रियों को एसडीएआरफ की टीम से सुरक्षित गौरीकुंड पहुंचा दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here