आज रविवार को ऋषिकेश में पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा दोनों ने आज तक सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है और बारी- बारी इसको अंजाम दिया है।
उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, उत्तराखंड में पेयजल निगम प्रबंध निदेशक के द्वारा किया गया घोटाला। उन्होंने कहा उत्तराखंड में पेयजल निगम प्रबंध निदेशक ने अपने सेवाकाल के दौरान विभाग में कई बड़े घोटालों को अंजाम दिया है। उनके द्वारा नमामि गंगे योजना में भी गंभीर अनियमितता सामने आई हैं। राज्य में सबसे बड़ा घोटाला वर्ष 2005-07 में अभियंता भर्ती घोटाले में भी इनका नाम आया था। आरक्षित वर्ग में एससी, एसटी, ओबीसी तथा महिला आरक्षित पदों पर देश के अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की नियुक्ति कराई गई थी।
उन्होंने सरकार से इन सब की निष्पक्ष जांच की मांग की।इसके अलावा ऋषिकेश की आईडीपीएल इकाई को पुनर्जीवित करने की मांग भी केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल क्षेत्र में बड़े स्तर पर भूमाफियाओं ने जमीनों की खरीद-फरोख्त की जा रही है।पंवार ने स्थानीय विधायक पर भी भूमाफियाओं को संरक्षण देने की बात कही।इस मौके पर उदयराम, मोहित डोभाल, सुरेंद्र पोखरियाल, सम्राट सिह पंवार,सोहन भट्ट,गुलाब सिंह,सुरेंद्र पोखरियाल,विकास सिंह आदि भी मौजूद थे।