देहरादून द फोकस आई 30 नवंबर। विगत दिवस 29 नवंबर को राज0 होम्यो0 चिकित्सालय ( जिला चिकित्सालय) डॉ एस एस बुटोला देहरादून के द्वारा आंगनबाढी केंद्र, शिप्रा कॉलोनी, कैनाल रोड, राजपूर देहरादून में चिकित्सा – शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सोहन सिंह बुटोला द्वारा कुल 235 रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
फार्मासिस्ट श्रीमती पूजा नोटियाल एवं श्री घनश्याम यादव M.P.W. के द्वारा शिविर में डेंगू रोग हेतु प्रतिरोधक औषधि eupatorium perf 30 सहित अन्य होम्यो0 दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। शिविर में डेंगू, चिकिनगुनिया सहित अन्य रोगों की दवा वितरित की गई, तथा सर्दी के मौसम में होने वाले रोगों तथा उनके बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
इससे पूर्व भी पिछले सप्ताह लखीबाग क्षेत्र मदरसा फैजुल कुरान में इसी प्रकार का एक चिकित्सा कैंप लगाया गया था जहां पर उपरोक्त टीम जिसमें फार्मासिस्ट श्री बृजेश काला भी थे द्वारा 375 मरीजों का परीक्षण किया गया था जिसमें से पोस्ट वायरल अर्थराइटिस के 180 से भी अधिक मरीज पाए गए थे यहां पर भी जांच उपरांत सभी 375 रोगियों को निशुल्क दवाएं वितरित की गई थी।