मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा

  • कोरोना वॉरियर्स की मौत पर मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलेंगे 10 लाख रुपये

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों के साथ प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेम्पलिंग व टेस्टिंग की दर बढाई जाए और गम्भीर मामलों को वरिष्ठ चिकित्सक स्वयं देखें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना वॉरियर्स की मौत पर मुख्यमंत्री राहत कोष से दस लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने आशा फेसिलिटेटर को दो-दो हजार रुपये सम्मान निधि के रूप में दिए जाने की भी घोषणा की।

उन्होंने अधिकारियों से कहा, गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए,मास्क न प्रयोग करने वाले पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ ही उन्हें मास्क भी दिए जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने और नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार में 200 और दूसरी बार उल्लंघन करने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हाई रिस्क एरिया से या अन्य राज्यों से जो लोग आ रहे हैं, उनमें से अगर कोई व्यक्ति ट्रेवल हिस्ट्री की गलत जानकारी दे रहा है या कोई तथ्य छुपा रहा है तो उन पर सख्त कारवाई की जाए।

वहीं मुख्यसचिव ओमप्रकाश ने जिलाधिकारियों को कोविड से निपटने के लिए सही व्यवस्था रखने की बात कही। इस दौरान बैठक में सचिव शैलेष बगोली, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ,डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, पंकज पांडेय, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन युगल किशोर पंत, डीजी स्वास्थ्य डॉ. अमिता उप्रेती, अपर सचिव सोनिका आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here