उधमसिंह नगर: केलाखेड़ा में ढाबे संचालक के साथ मारपीट मामले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद चौकी इंचार्ज सस्पेंड,थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

केलाखेड़ा में ढाबे संचालक के साथ बतमीजी और मारपीट कर संचालक के खिलाफ झूठा मुकदमा करने के मामले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद आज उधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को लाइन हाजिर किया गया है।

हाईकोर्ट ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट करने सीसीटीवी के फुटेजों को नष्ट करने के मामले में सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए हैं।कोर्ट ने सीबीआई से एक सप्ताह में जांच करने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक,बीती 28 जुलाई को काशीपुर रोड स्थित कुछ पुलिसकर्मियों ने ढाबे संचालक के साथ मारपीट की थी। इसके बाद उन्होंने चरस की बरामदगी का झूठा मुकदमा कर दिया था। यह सारी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी थी,लेकिन पुलिस ने फुटेज डिलीट कर दी थी। जिसको लेकर पीड़ित ढाबा संचालक मामले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया ,जिस पर कोर्ट ने एसएसपी को जमकर फटकार लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here