केरल के कोझीकोड के कारीपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान वंदे भारत अभियान के तहत चलाए जाने वाला एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया है। हादसे में पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हो गए हैं। रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया है। इस विमान में 191 लोग सवार थे,जिसमें से कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि विमान में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने ट्वीट में कहा, “कोझीकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान दुर्घटना को देखते हुए पुलिस और फायर फोर्स को तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया गया है,बचाव और चिकित्सा सहायता के जरूरी इंतज़ाम करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।माना जा रहा है,कि भारी बारिश के कारण विमान फिसला होगा।