हाईकोर्ट ने एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी को टिहरी जिले से पौड़ी में स्थानांतरित करने का मामले का निस्तारण कर दिया है। मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ एवं न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई, जिसमें राज्य सरकार की ओर से दिए गए जवाब के आधार पर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया। सुनवाई में सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उत्तराखंड में एनसीसी अकादमी अब पौडी गढवाल में नहीं बल्कि टिहरी गढ़वाल में ही बनेगी।
बता दें, 2014 में टिहरी जिले के विकासखंड देवप्रयाग स्थित श्रीकोट माल्डा गांव में एनसीसी अकादमी खोलने की कवायद शुरू हुई थी, लेकिन बाद में भाजपा सरकार ने गंगा नदी पार पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक स्थित देवार गांव में अकादमी निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी। 7 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अकादमी की घोषणा कर इस पर मुहर लगा दी थी, जिसके विरोध में हिंडोलाखाल क्षेत्र के पूर्व सैनिक एनएस बंगारी ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी।