जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू के इस्तीफे के बाद बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को जम्मूकश्मीर का नया उपराज्यपाल बनाया गया है।राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के रूप में गिरीश चंद्र मुर्मू के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और राष्ट्रपति मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त कर रहे हैं।बता दें,5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे एक साल पूरा हुआ है, इसी बीच बुधवार शाम को अचानक जीसी मुर्मू के इस्तीफे की खबर आई थी, जिसके स्वीकार कर लिया गया है।अगर नए राज्यपाल मनोज सिन्हा की बात करें,तो मनोज सिन्हा पूर्व में नरेंद्र मोदी सरकार में रेलमंत्री रह चुके हैं।मनोज सिन्हा ने 2019 में भी गाजीपुर से सांसद का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे।