प्रदेश सरकार की ओर से प्रभारी सचिव ब्रजेश कुमार संत ने हरिद्वार में क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायत के नए सिरे से परिसीमन का आदेश जारी कर दिया है। प्रभारी सचिव बृजेश कुमार संत की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कई ग्राम पंचायतें नई बनी हैं और इससे पहले कुछ ग्राम पंचायतों को नगर निकायों में मिलाया गया था। इस वजह से नए सिरे से परिसीमन किया जा रहा है।
परिसीमन का कार्य 2 नवंबर से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा,इस समिति में जिला पंचायत राज अधिकारी और सीडीओ तथा पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भी सदस्य होंगे। जिला पंचायत में मैदानी क्षेत्रों में 50 हजार तक की जनसंख्या वाले विकासखंडों में दो सदस्य चुने जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र में यह मानक 24 हजार की जनसंख्या का है। क्षेत्र पंचायत के लिए मैदानी क्षेत्रों में 50 हजार तक की जनसंख्या वाले विकासखंडों में 20 निर्वाचन क्षेत्र होंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में 25 हजार तक ग्रामीण जनसंख्या वाले क्षेत्रों में 20 निर्वाचन क्षेत्र का मानक है।
आदेश के मुताबिक दो नवंबर से 09 नवंबर तक समिति द्वारा प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे, 10 नवंबर को प्रकाशन होगा, 11 से 17 नवंबर के बीच आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी और 18 से 21 नवंबर के बीच आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।23 नवंबर को अंतिम प्रकाशन होगा।