उत्तराखंड राज्य की बेटियों के लिए महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित नंदा गौरा कन्या धन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना के तहत मौजूदा शैक्षिक सत्र में 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।2019-20 में 12वीं करने वाली छात्राओं के लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।दून के डीपीओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि अभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं, इसलिए फार्म सिर्फ डीपीओ कार्यालय पर मिल रहे हैं।
यहां से आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त कर मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों के साथ जमा किए जा सकते हैं।आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के आय प्रमाणपत्र, स्थायी निवास प्रमाणपत्र, बैंक खाता और आधार कार्ड का विवरण भी संलग्न करना जरूरी है। योजना के तहत अधिकतम छह हजार रुपये पारिवारिक आय वाली छात्राएं ही पात्र होंगी।वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है।बता दें, नंदा गौरा योजना की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनवरी 2018 में लड़की के परिवार को आर्थिक सहायता के लिए की थी,जिसके अंतर्गत लड़की के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 51000 रुपए दिए जाएंगे,जो 7 किश्तों में जन्म से लेकर शादी होने तक दिए जाएंगे। पैसे सीधे बैंक में ही ट्रांसफर किए जाएंगे।