(कमलेश कोटनाला)
उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। दिन ब दिन बढ़ते आंकड़ों से शासन- प्रशासन के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही है। वैसे कोरोना ने हर क्षेत्र से जुड़े लोगों के मध्य पैर पसार चुका हैं, लेकिन जब से कोरोना ने दस्तक दी है, सबसे अधिक खतरा संक्रमण का स्वास्थ्यकर्मियों को है, लिहाज़ा स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही है।
कल शनिवार को भी कोटद्वार बेस चिकित्सालय में दो नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज रविवार को एक महिला डॉक्टर, एक आया, एक स्वीपर में कोरोना की पुष्टी हुई है, जिसके बाद राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में हड़कंप मचा हुआ है। मरीज भी कोरोना को लेकर शंकित हैं।अब तक कुल अस्पताल के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है। अस्पताल प्रशासन कारोना पॉजिटिव आये कर्मियों के सम्पर्क में आये कर्मचारियों व मरीजों को चिन्हित करने में जुटा है।
इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि रविवार को राजकीय बेस चिकित्सालय के कर्मचारियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किये गये। इस टेस्ट की रिपोर्ट आधे से एक घंटे में आ जाती है उन्होंने बताया कि बेस अस्पताल कोटद्वार के 72 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया। जिसमें गायनी वार्ड की एक महिला डॉक्टर, एक आया और एक स्वीपर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बेस अस्पताल में तीनों को आइसोलेट कर दिया है। इनके सम्पर्क में आये कर्मचारियों व मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित होने के बाद सभी के कोरोना जांच की जाएगी।
वहीं,कोटद्वार में अस्पताल के साथ -साथ कोरोना संक्रमित मरीजों ने अब उद्योग जगत को भी चिन्ता में डाल दिया है। कोटद्वार की सिडकुल जशोधरपुर स्थित एक स्टील कंपनी में कार्यरत घमण्डपुर निवासी महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने महिला से सम्बंधित जानकारी में बताया,महिला को कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट कर दिया है। विगत 29 जुलाई को मोटाढांक में महिला का सैंपल लिया गया था। उन्होंने बताया कि महिला के सम्पर्क में लगभग आए लगभग 60 श्रमिकों व परिजनों का रैपिड एंटीजन टेस्ट लिया जा रहा है।