जिलाधिकारी ने डेंगू मलेरिया अधिकारी एवं नगर निगम को डेंगू के बचाव एवं जागरूकता से संबंधित प्रचार प्रसार के साथ ही सघन अभियान चलाते हुए फागिंग कार्य कराने के दिए निर्देश।

देहरादून 19 सितंबर।जनपद में लगातार डेंगू के मरीज चयनित हो रहे हैं आज आज जनपद देहरादून में 35 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए जिनमें से 9 रोगी विभिन्न चिकित्सालय में एडमिट है जिनकी स्थिति ठीक है इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 330 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए सभी रोगियों के क्षेत्र में आशा वर्कर एवं नगर निगम के वर्करों के द्वारा आपसी समन्वय बनाकर प्रभावी डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है

जन सामान्य को जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरित कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है वर्तमान में जनपद देहरादून की स्थिति सामान्य बनी हुई है। जिलाधिकारी ने डेंगू मलेरिया अधिकारी एवं नगर निगम को डेंगू के बचाव एवं जागरूकता से संबंधित प्रचार प्रसार के साथ ही सघन अभियान चलाते हुए फागिंग कार्य कराने के निर्देश दिए हैं निरंतर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में रोगियों के उपचार हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को प्रत्येक वार्ड में निरंतर फागिंग करवाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here