मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया भौतिक रूप से निरीक्षण,, मदद को दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश।

धारचूला 11 सितंबर। जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला पहुंचकर ग्राम रांथी ( खोतिला ) के आपदा प्रभावितों से मिले आपदा प्रभावितों से मिलने के साथ ही उन्होंने बचाओ एवं पुनर्वास में लगे हुए अधिकारियों से ली जानकारी एवं दिए शीघ्र अति शीघ्र सभी की मदद करने के निर्देश।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के दौरान के विभिन्न छायाचित्र।

हम आपको यहां बता दें कि यहां काफी नुकसान हुआ है. कोकिला गांव के 58 परिवार के मकान पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं. एल. धारा में भूस्खलन हुआ है उससे धारचूला शहर में मलबा आ गया है, काफी घर उसकी जद में आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here