जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षा 2 अगस्त से 10 अगस्त तक

उत्तराखंड: जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 2 से 10 अगस्त तक होगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के बाबत अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। फाइनल वर्ष के छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी।

कुलसचिव डॉ. जे कुमार ने बताया परीक्षा का समय 1 घण्टा होगा, वहीं अगर किसी विद्यार्थी को ऑनलाइन परीक्षा देने में कोई परेशानी होती है, तो वह ए-4 साइज के प्लेन पेपर में परीक्षा देकर अपनी पीडीएफ फाइल व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेज सकता है। इसके लिए विद्यार्थी को 15 मिनट को अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अच्छे मोबाइल, लेपटॉप व तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्थान सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें ऑनलाइन परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो। इधर, नए विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा को लेकर डॉ. कुमार ने कहा कि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो प्रवेश परीक्षा सितंबर में कराई जा सकती है।

वहीं, आज ऑनलाइन परीक्षा को लेकर पंत विवि के विद्यार्थियों के परीक्षा न कराने और यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार फाइनल परीक्षा में अंक देने को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here