दुखद: मणिपुर में आतंकवादी हमला, तीन जवान शहीद

मणिपुर के चन्देल में असम राइफल्स की यूनिट पर रात 1 बजे आंतकवादियों ने हमला किया है। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है,मणिपुर के स्थानीय उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने हमले को अंजाम दिया है। सेना की ओर से उग्रवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही भारत-म्यांमार सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

शहीद हुए जवानों की पहचान नागालैंड के राइफलमैन वाईएम कोन्याक और ककचिंग के राइफलमैन रतन सलाम और असम के रहने वाले हवलदार कलिता के रूप में हुई है। वहीं, आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में सुबेदार एस होएकिप, हवलदार नितुल शर्मा, राइफलमैन विवेकानन, राइफलमैन संदीक कुमार घालय हुए हैं। घायलों को इंफाल पश्चिम जिले के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here