उत्तराखंड के चार जिलों में इस सफ्ताह के अंत में लॉकडाउन नहीं रहेगा। पिछले दो सफ्ताहों से उत्तराखंड सरकार ने राज्य के चार मैदानी जिलों देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर हर शनिवार और रविवार लॉक डाउन का फैसला किया था, लेकिन शनिवार को ईद उल अजहा और सोमवार को रक्षाबंधन त्यौहार होने के कारण इस हफ्ते छूट दी गई है।
इसके बाबत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, त्योहारों के अवसर पर लोगों व व्यापारियों को परेशानी न हो, इसलिए जनहित में यह फैसला लिया गया। उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को एक व दो अगस्त को पड़ने वाले शनिवार व रविवार को लॉकडाउन यथावत लागू न करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें,त्यौहारों को देखते हुए दून उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार से इस सप्ताह लॉकडाउन न लागू करने की मांग की थी, जिसको सरकार ने ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया।