हरिद्वार 24 जुलाई । हरिद्वार कांवड मेले में स्वास्थ्य विभाग जहां अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए दिन रात ड्यूटी देकर कावड़ियों के स्वास्थ्य सेवाओं में जुटा है। वहीं उनका परिवार भी कांवड़ियों की सेवा करने में पीछे नहीं रहा। स्वास्थ्य विभाग परिवार ने भी श्रवण मास कांवड मेले में कांवड़ियों के लिए शिविर लगाकर भोजन कराने में जुटा देखा गया।स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता अपनी टीम के साथ दिन रात मेला क्षेत्र में लगाये गये चिकित्सा शिविरों में व्यस्त रहे तो उनकी पत्नी श्रीमती भावना गुप्ता भी पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हर कदम पर साथ रही डॉ. राजेश गुप्ता जहां अपने शिविरों में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सम्भले रहे तो वही उनकी पत्नी अपने तरीके से कांवडियों को कांवड मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए उनका मार्ग दर्शन करती रही।श्रीमती भावना गुप्ता ने कांवड मेले में अपने तरीके से कांवड़ियों की जो सेवा की हैं वह भी अनूठी सेवा के रूप में देखी जा रही है। जिन्होंने हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों को तीर्थनगरी की मर्यादा को बनाये रखने, गंगा को स्वच्छ रखने और सही अचारण का पालन करने के लिए जागरूक करने का काम किया। इतना ही नहीं श्रीमती भावना गुप्ता ने शंकराचार्य चौक पर शनिवार को कांवड़ियों के लिए एक शिविर लगाकर भोजन भी कराया गया।जिनके साथ स्वास्थ्य विभाग के परिवार भी शामिल रहा। कांवड़ मेले में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी अपनी ड्यूटी में व्यस्त रहा तो वहीं उनका परिवार भी अपने तरीके से कांवडियों की सेवा में जुटा देखा गया। स्वास्थ्य परिवार में रंजना मौर्या, अनिता पाराशर, डॉ. अल्पना, आशा मिश्रा, डॉ निशात अंजुम आदि मौजूद रहीं।