कावड़ मेले में ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले कावड़ियों का 40 बटालियन पीएसी बैंड द्वारा धुन बजा कर किया स्वागत।

हरिद्वार द फोकस आई 23 जुलाई। धर्म नगरी हरिद्वार में कावड़ मेले में ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले कावड़ियों का 40 बटालियन पीएसी बैंड द्वारा धुन बजा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर रेलवेज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ददनपाल एवं रेलवेज अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री अरुणा भारती, जीआरपी पुलिस समेत आरपीएफ टीम द्वारा भी कांवड़ियों का स्वागत किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ददनपाल ने कांवडियों से कहा कि वर्षा के चलते सुरक्षित स्थान पर रुकने, रात्रि के समय अनावश्यक यात्रा न करने, रात्रि में रुकने के स्थान पर सजग रहने, सावधानी बरतने को कहा गया। साथ ही संदिग्ध एवं लावारिस वस्तु नजर आने पर उसको हाथ न लगाने और तत्काल नजदीक पर तैनात पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को सूचना देने की अपील की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वागत के बाद रेलवे स्टेशन का भ्रमण करते हुए अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here