बड़ी खबर ,, प्रदेश की राजधानी देहरादून को मिले नए डीएम और एसएसपी।

देहरादून 16 जुलाई। देहरादून जनपद में उत्तराखंड शासन ने नए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तैनाती के आदेश कर दिए हैं। यहां अभी तक डीएम डॉ आर राजेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जबकि डीआईजी/एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अधिकारी जन्मेजय खंडूरी को नई जिम्मेदारी दी गई है। नए जिलाधिकारी के रूप में महिला आईएएस अधिकारी सोनिका को देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का नया कार्यभार अधिकारी दिलीप सिंह कुंवर के कंधों पर डाला गया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद देहरादून के डीएम और एसएसपी बदले गए हैं। स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। दिलीप सिंह कुंवर को एसएसपी देहरादून बनाया गया है।सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद देहरादून के डीएम और एसएसपी बदले गए हैं। शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी का तबादला कर दिया है। देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार को हटाते हुए, सोनिका को डीएम देहरादून बनाया गया है। सोनिका को पिछले हफ्ते ही स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया था।आर राजेश कुमार को फिलहाल वाह्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वो धामी सरकार के पहले कार्यकाल में ही डीएम देहरादून बने थे। पिछले सप्ताह तक उनके पास स्मार्ट सिटी सीईओ का चार्ज भी था। इसी तरह एसएसपी जन्मेजय खंडूडी को डीआईजी पीएसी के पद पर भेजा गया है।उनकी जगह दलीप सिंह कुंवर को दून की कमान सौंपी गई है पूर्व में वे उधम सिंह नगर में बताओ एसएसपी के पद पर तैनात थे चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत उन्हें वहां से हटाया गया था थे। कुंवर वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में तैनात थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here