उत्तराखंड:द हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्मोत्सव अवसर पर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारम्भ

आज द हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज जी ने हंस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित 100 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

इनमें पौड़ी के लवाड़ में ‘नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर’, कोविड-19 से लड़ने के लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल जिले में 10 कोविड टेस्टिंग सेंटरों की स्थापना।

विद्यालय रथ योजना के तह्त उत्तराखंड के चार विद्यालयों सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. रामगढ़, नैनीताल, सरस्वती शिशु मंदिर खेतीखान, चम्पावत, सरस्वती शिशु मंदिर बाडेछीना, अल्मोडा और राजहंस पब्लिक स्कूल मियांवाला, देहरादून को बस सेवा प्रदान करना। शिक्षा अभियान के तहत उत्तराखंड स्थित कई राजकीय महाविद्यालयों में पुस्तकालयों के नवीनीकरण की परियोजना को हरी झंडी दिखाई गई। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे। इन महाविद्यालों में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैण, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कोटद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, चम्पावत, रानीखेत, रायपुर, देहरादून और सितारगंज उधमसिंह नगर प्रमुख है।

जीवन रक्षक अभियान के तहत जिला अस्पताल टिहरी,रूद्रप्रयाग और भारत माता मंदिर हरिद्वार को एम्बुलेंस प्रदान की गई। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उत्तराखंड के 250 गैर सरकारी विद्यालयों के स्टाफ को 15 दिनों का वेतन देने की योजना की शुरूआत की गई। नैनीताल महिला पुलिस बल को शीघ्र ही दुपहिया वाहन और उत्तरकाशी के दूरस्थ गांवों के 110 परिवारों को सोलर लाईट उपहार स्वरूप प्रदान करने की योजना शामिल है।

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड को इतने महत्वपूर्ण उपहार देने के लिए परम श्रद्धेय भोले जी महाराज, मंगला माता जी और हंस फाउंडेशन का आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा हमारे इतिहास व धर्मग्रंथों में ऐसे महापुरुषों के अनगिनत उदाहरण हैं, जिन्होंने समाज व दूसरों के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। माता मंगला जी व भोले जी महाराज जी भारतीय संस्कृति की इसी महान परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। जिससे लाखों लोगों के जीवन में रोशनी फैल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here