खटीमा– खटीमा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को गोकशी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात मुखबिर से मिली गोकशी की सूचना पर कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस टीम ने बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में छापेमार कार्यवाही कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80 किलो गोमांस बरामद किया है।पुलिस ने पकड़े गए गौकशी करने वाले पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।इस पूरे मामले में एसएसआई देवेंद्र गौरव ने मीडिया से बातचीत होते हुए बताया की बाजार चौकी को खटीमा नगरीय क्षेत्र में गौकशी की सूचना मिली थी जिस पर घेराबंदी कर पांच गौकशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेजा जा रहा है।साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है गौकशी प्रकरण में अन्य कौन-कौन लोग लिप्त है। उनकी जानकारी जुटा उन्हे भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।साथ ही वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र गौरव ने कहा कि आगे भी गौकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।