उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।इस एडवाइजरी में विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में शनिवार से मानसून के तेज रप्तार पकड़ने के साथ 4 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है, मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पूरे प्रदेश नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भारी बारिश होने की सम्भावना है। जबकि, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बरकरार रहेगा। चार और पांच जुलाई को दून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है,जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को जारी एडवाइजरी में कहा है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी, सुरक्षा और आने जाने में नियंत्रण रखे जाने की आवश्यकता है. इसके अलावा किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत मौके पर कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।आपदा प्रबंधन विभाग ने एहतियात और सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल और लैंडलाइन नंबर जारी किए है।इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के आईआरएस प्रणाली के सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, वहीं मोटर मार्गों के बाधित होने की स्थिति में उन्हें तत्काल खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ, डब्ल्यूबी, सीपीडब्ल्यूडी आदि को सुनिश्चित कार्यवाही करने का निर्देश मिला है,इसके साथ ही चौकी थानों को भी आपदा संबंधी उपकरणों और वायरलेस सहित हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है और राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी को अपने क्षेत्र में बने रहने के निर्देश देते हुए कहा गया है कोई भी कर्मचारी अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा।
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा से बचाव के लिए जारी नंबर 01352710334, 1070 (टोल फ्री),9557444486, 8266055523. आपतकालीन परिस्थितियों में इन नंबर्स पर कॉल कर सूचित करें।