5 साल के बच्चे की झूला झूलने के दौरान हुई मौत, पढ़िए पूरी खबर

हल्द्वानी, पांच वर्ष के बच्चे का गला झूला झूलने के दौरान दुपट्टे में लिपट गया। जिससे उसकी सांस रुक गई। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर एसटीएच पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
नूरी मस्जिद इंदिरानगर निवासी मो. फईम पुताई का काम करते हैं। बुधवार सुबह वह काम पर गए थे। घर पर उनकी पत्नी जीनत व बेटे अरमान (5), फहजान (3) व डेढ़ साल का रेहान मौजूद थे। करीब 11 बजे जीनत पास की दुकान पर सामान लेने गई। तब अरमान और फहजान छत पर दुपट्टे से बनाए झूले पर झूल रहे थे। अचानक अरमान का गला दुपट्टे में फंस गया। जीनत ने बताया कि जब वह वापस आई तो अरमान कमरे में नहीं दिखा, तो वह सीधे छत पर गई। वहां देखा तो अरमान का गला दुपट्टे में फंसा हुआ था। किसी तरह जीनत ने बच्चे के गले से दुपट्टा निकला और शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उनकी मदद से अरमान को एसटीएच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पूर्व सभासद शकील सलमान ने बताया कि फईम ने डीएम से बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुहार लगाई थी। कुछ घंटे की कागजी कार्रवाई के बाद फईम को बच्चे का शव दे दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here