40वीं वाहिनी की सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट ने लिया इनीशिएटिव,,,,पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेडिकल कैंप का सफल आयोजन।

हरिद्वार 10 मार्च। आज पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट की अध्यक्षता में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य छात्रों एवं स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच और जागरूकता बढ़ाना था।

इस अवसर पर डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने बच्चों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस टीम में शामिल थे:

डॉ. सौरव त्रिपाठी (बाल रोग विशेषज्ञ)

डॉ. सलोनी बस्सी (बाल रोग विशेषज्ञ)

डॉ. अंशु गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

डॉ. के.के. करोली (फिजिशियन)

डॉ. धर्मेंद्र मिगलानी (आई स्पेशलिस्ट)

डॉ. सनी अग्रवाल (डेंटिस्ट स्पेशलिस्ट)

डॉ. रविकांत (पैथोलॉजिस्ट)

कार्यक्रम में श्री सुरजीत सिंह पंवार (उपसेनायक), श्रीमती जोत कंबोज (सहायक सेनानायक), श्री बिपेंद्र सिंह (सहायक सेनानायक), श्री आदेश कुमार (शिविरपाल), पीसी गीता उप्रेती सहित स्कूल के सभी अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मेडिकल कैंप के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच, रक्तचाप जांच, दंत चिकित्सा एवं पैथोलॉजी जांच की गई। इसके साथ ही, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आवश्यक चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।

सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट ने कहा कि “बच्चों का स्वास्थ्य उनकी शिक्षा और भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के मेडिकल कैंप उनके संपूर्ण विकास में सहायक होते हैं।”

इस आयोजन ने छात्रों एवं स्टाफ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here