देहरादून द फोकसआई 14 मार्च : उत्तराखंड सहित चार अन्य राज्यों में मुख्यमंत्री के तौर पर नेता चुनने को लेकर केंद्रीय हाईकमान ने अलग-अलग राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इसी के साथ यह भी घोषणा की गई है कि भाजपा विधानमंडल दल की बैठक 19 मार्च को होगी। यानी कि उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फिलहाल अटकलें अभी चलती रहेंगी और इसका पटाक्षेप 19 मार्च के बाद ही हो पाएगा।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए केंद्रीय हाईकमान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी उत्तराखंड का पर्यवेक्षक एवं सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उक्त दोनों नेता उत्तराखंड में भाजपा विधायकों से विचार विमर्श करने के बाद विधायक दल के नेता के चुनाव को लेकर केंद्र हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके साथ ही 19 मार्च को भाजपा विधान दल की बैठक बुलाई गई है और उम्मीद की जा रही है कि 19 मार्च को ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा।