3S सर्जिकल गांधी रोड पर दून पुलिस ने की छापेमारी पकड़ी कालाबाजारी, पढ़िए पूरी खबर 👇👇👇

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून केे मार्फ़त वर्तमान में कोविड महामारी में हो रही उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा 07 मई को सुभाष रोड़़ पर स्थित 3 S सर्जिकल स्टोर के मालिक द्विग प्रताप सिंह को आक्सीजन फ्लोमीटर को अधिक मूल्य पर बेचकर कालाबाजारी करते हुए रंगेेेेेेे हाथों शाम 6:00 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध कोतवाली नगर में धारा 420, 269, 270 भादवि व 53 एन0डी0एम0 एक्ट व 3  महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही दिनांक 08 मई को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।  अभियुक्त की *द्विग प्रताप सिंह पुत्र सुभाष चन्द्र सिंह नि शिवालिक अर्पाटमेन्ट कैनाल रोड़, डालनवाला हाल मालिक- 3S सर्जिकल स्टोर नियर दीन दयाल पार्क गाधी रोड़ देहरादून * बरा रहने वाला है इसके पास से *01 आक्सीजन फ्लोमीटर बरामद हुआ है

उपरोक्त छापेमारी की टीम में निम्र लोग शामिल रहे पर्यवेक्षण अधिकारी. श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून, शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम देहरादून, *एस0ओ0जी0 टीम से ऐश्वर्य पाल प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 देहरादून,, एसआई दीपक धारीवाल एसओजी देहरादून, का0 ललित एसओजी देहरादून,का0 अमित एसओजी देहरादून,. का0 देवेन्द्र कुमार, एसओजी देहरादून *कोतवाली नगर पुलिस टीम.  शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर,शिशुपाल राणा, चैकी प्रभारी, धारा कोतवाली नगर, का0 राजमोहन, कोतवाली नगर शामिल थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here